Odisha सरकार ने PPP मोड में पांच ‘मल्टीस्पेशलिटी’ अस्पताल स्थापित करने के लिए किया समझौता

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने राज्य में पांच किफायती ‘मल्टीस्पेशलिटी’ अस्पताल बनाने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये 100 से 200 बिस्तर वाले अस्पताल अनुगुल, बड़बिल, भद्रक और झारसुगुड़ा में ‘पीपीपी मोड’ में स्थापित किए जाएंगे। पढ़ें बड़ी.

भुवनेश्वरः ओडिशा सरकार ने राज्य में पांच किफायती ‘मल्टीस्पेशलिटी’ अस्पताल बनाने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये 100 से 200 बिस्तर वाले अस्पताल अनुगुल, बड़बिल, भद्रक और झारसुगुड़ा में ‘पीपीपी मोड’ में स्थापित किए जाएंगे।

पढ़ें बड़ी खबरें: CM का बड़ा ऐलान, बेटी के जन्म पर कितने लाख रुपए देगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मोड में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने की किसी भी राज्य द्वारा यह अपनी तरह की पहली पहल है। उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें निजी स्वास्थ्य सेवा संचालकों की प्रमुख भूमिका है। इसलिए हम जिला स्तर पर संस्थान स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’

पढ़ें बड़ी खबरें: बलात्कार के आरोप में Bigg Boss का ये Superstar Airport से गिरफ्तार

पटनायक ने कहा कि राज्य इन अस्पतालों को शीघ्र चालू करने के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगा। अधिकारियों ने कहा कि इन पांच अस्पतालों को करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया जाएगा। इससे 3,500 से अधिक लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होगा।

पढ़ें बड़ी खबरें: College ने सुनाया अजीबो-गरीब फरमान, लड़का-लड़की बैठे साथ तो पड़ेगा पछताना

- विज्ञापन -

Latest News