Ola ने दिसंबर टू रिमैंबर अभियान के साथ शानदार ऑफर किए पेश

  नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलैक्ट्रिक ने दिसंबर टू रिमेंबर अभियान की घोषणा की। इस अभियान में एकदम नया एस1 एक्स प्लस अब 20 हजार रुपए के लैट डिस्काऊंट के साथ मिल सकेगा, जिसका मतलब एस1 एक्स प्लस की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपए हो गई है। इस वजह.

 

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलैक्ट्रिक ने दिसंबर टू रिमेंबर अभियान की घोषणा की। इस अभियान में एकदम नया एस1 एक्स प्लस अब 20 हजार रुपए के लैट डिस्काऊंट के साथ मिल सकेगा, जिसका मतलब एस1 एक्स प्लस की कीमत अब घटकर केवल 89,999 रुपए हो गई है। इस वजह से एस1 एक्स प्लस सबसे सस्ते 2व्हीलर ईवी स्कूटरों में से एक बन गया है, जिसे अपनाना सबके लिए आसान हो गया है।

देश भर में एस1 एक्स प्लस की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और यह स्कूटर काफी ज्यादा मांग में है। एस1 एक्स प्लस किफायती दाम पर सबसे अच्छा प्रदर्शन, उन्नत तकनीकी सुविधाएं और बेहतर सवारी गुणवत्ता देता है। यह 3 केडब्लूएच बैटरी के साथ आता है और 151 किमी की प्रमाणित रेंज देता है। साथ ही 6 केडब्लू मोटर से चलने वाला एस1 एक्स प्लस 3.3 सैकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रμतार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे है। अ

 

- विज्ञापन -

Latest News