शेयर बाजार में दूसरे दिन भी हाहाकर

मुंबई: वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली से आज शेयर बाज़ार में लगातार दूसरे दिन भी हाहाकार मच गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 542.10 अंक का गोता लगाकर 65,240.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 144.90 अंक की गिरावट लेकर.

मुंबई: वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की भारी बिकवाली से आज शेयर बाज़ार में लगातार दूसरे दिन भी हाहाकार मच गया। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 542.10 अंक का गोता लगाकर 65,240.68 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 144.90 अंक की गिरावट लेकर 19,381.65 अंक पर आ गया। वहीं, दिग्गज कम्पनियों के विपरीत मझौली और छोटी कम्पनियों में लिवाली का जोर रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत चढ़कर 29,967.64 अंक और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 34,841.48 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3715 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1770 में बिकवाली जबकि 1790 में लिवाली हुई वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

- विज्ञापन -

Latest News