Panasonic ने लॉन्च किया नया Lumix S52 और Lumix S5 2X कैमरा

नई दिल्ली: इलेक्ट्रानिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपना नया अत्याधुनिक कैमरा लूमिक्स एस 5 टू और लूमिक्स एस 5 टू एक्स लाँच करने की घोषणा की। कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने आज यहां इन कैमरों को लाँच करते.

नई दिल्ली: इलेक्ट्रानिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपना नया अत्याधुनिक कैमरा लूमिक्स एस 5 टू और लूमिक्स एस 5 टू एक्स लाँच करने की घोषणा की। कंपनी के भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने आज यहां इन कैमरों को लाँच करते हुये कहा कि पेशेवर फोटोग्राफी और विडियोग्राफी में आ रही तेजी के मद्देनजर उनकी कंपनी ने ये दो नये कैमरे उतारे हैं जो लूमिक्स एस सीरीज का विस्तार है।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में हो रहे तेजी बदलाव के बावजूद उनकी कंपनी की कोशिश है कि उपभोक्ताओं के लिए इन कैमरों का रखरखाव किफायती हो। इसी को ध्यान में रखते हुये इसको डिजाइन किया गया है। लूमिक्स एस 5 टू की कीमत 194990 रुपये है और यह अगले कुछ दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जायेगा। इसके साथ पूरा किट लेने पर इसकी कीमत 224990 रुपये हो जायेगी। उन्होंने कहा कि लूमिक्स एस 5 टू एक्स अगले कुछ महीने में बाजार में आयेगा और उस समय उसकी कीमत आदि की जानकारी मिल सकेगी।

- विज्ञापन -

Latest News