ट्रैक्टर के सामने नीलगाय आने से हादसा, 15 वर्षीय युवक की गई जान

जिला के गांव डाडम निवासी 15 वर्षीय अंकित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

भिवानी(अभिषेक ठाकुर) :- जिला के गांव डाडम निवासी 15 वर्षीय अंकित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकित अपने खेत से परिजनों के साथ ट्रैक्टर में घर वापस लौट रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर के सामने अचानक नीलगाय आ गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिसके चलते अंकित नीचे गिर गया। अंकित को घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया। जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

फिलहाल पुलिस द्वारा धारा 174 की कार्रवाई अमल में लाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वही मृतक के मामा ने घटना के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो अनहोनी होनी थी वह हो चुकी ,अब अंकित की आंखे संसार देख सकेंगी उन्होंने मृतक अंकित के नेत्रों को दान किया है।गौरतलब है कि रक्तदान महादान होता है लेकिन मरणोपरांत अंकित ने अपने नेत्रों का दान किया है ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके ,यह अपने आप मे एक बड़ी मिशाल है।

- विज्ञापन -

Latest News