हरिद्वार: पतंजलि के आई.टी. संस्थान भरूआ सॉल्यूशन्स के तत्वाधान में पतंजलि विश्वविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में ‘कॉर्पोरेट ट्रेनिंग फॉर प्रोफैशनल डिवैल्पमैंट/कोर स्किल’ विषय पर 3 दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रामदेव ने कहा कि आई.टी. क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान ‘भरूआ’ में निहित है। पतंजलि के आई.टी. संस्थान भरूआ ने पतंजलि के साथ-साथ कई कम्पनियों में आई.टी. स्किल्स का लोहा मनवाया है। भरूआ ने कई विख्यात कंपनियों के साथ आई.टी. क्षेत्र में करार किए हैं, आई.टी. क्षेत्र में पतंजलि अब नई क्रांति लाएगा। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि को पूरी दुनिया योग व आयुर्वेद के संदर्भ में जानती है।
हमने भरूआ सॉल्यूशन्स के रूप में आई.टी. के क्षेत्र में कदम रखा है। भरूआ ऐसे ही आई.टी. कंपनी नहीं बनी, यह पूर्ण समर्पण का परिणाम है। भरूआ की उपलिब्ध है कि आज आई.टी. क्षेत्र में भरूआ के 8 पेटैंट हैं। वेल्सपन कम्पनी में भरूआ के प्रोडक्ट ही संचालित हैं। इसी प्रकार मदर डेयरी, अमूल, सिंटेक्स, रेलवे, नई संसद भवन की कैंटीन का सभी काम भरूआ सॉल्यूशन्स द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पतंजलि की आई.टी. आवश्यकताओं को भरूआ सॉल्यूशन्स पूरा कर रहा है। पतंजलि फूड्स लि. के एम.डी. रामभरत ने कहा कि भरूआ आई.टी. क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी के रूप में विकसित हो रही है। जल्द ही इसकी व्यापकता देश व दुनिया में बढ़ेगी। कार्यशाला में भरूआ सॉल्यूशन्स के अध्यक्ष इरेन्द्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह, पतंजलि आयुर्वेद लि. के आई.टी. हैड पवन सिंह सहित भरूआ सॉल्यूशन्स की हरिद्वार हैदराबाद व नोएडा इकाई के 250 से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित रहे।