Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेटीएम ने यूपीआई, क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के लिए देश में बने साउंडबॉक्स किए पेश

नयी दिल्ली: देश की प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पेटीएम ने सोमवार को यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के लिए भारत में बने दो साउंडबॉक्स पेश किए। ये साउंडबॉक्स क्यूआर कोड के जरिए भुगतान मिलने पर बेहतर ढंग से तत्काल सूचना देने का वादा करते हैं।

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) विजय शेखर शर्मा ने कहा कि उन्नत साउंडबॉक्स बेहतर ध्वनि गुणवत्ता और बैटरी लाइफ से लैस हैं। ये साउंडबॉक्स भारतीय परिस्थितियों के लिए के लिहाज से तैयार किये गये हैं।

शर्मा ने कहा कि देश में भारी शोर वाले वातावरण के मद्देनजर इन मिश्रित साउंडबॉक्स की जरूरत महसूस की गई। यह पेशकश ऐसे वक्त में हुई है, जब पेटीएम का संचालन करने वाले वन97 कम्युनिकेशंस लि. ने पेटीएम से अन्य एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) हैंडल पर ग्राहक खातों का स्थानांतरण पूरा कर लिया।

कंपनी ने 17 अप्रैल को साझेदार भुगतान सेवा प्रदाताओं (पीएसपी) बैंकों एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और यस बैंक में ग्राहकों का स्थानांतरण शुरू किया था।

पेटीएम यूपीआई ग्राहक अब तक वन97 कम्युनिकेशंस लि. की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (पीपीबीएल) का इस्तेमाल पीएसपी बैंक के रूप में कर रहे थे। आरबीआई के पीपीबीएल पर प्रतिबंध लगाने के बाद इसका संचालन ठप हो गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाटरप्रूफ साउंडबॉक्स 4जी संपर्क, तत्काल ऑडियो पुष्टि, शक्तिशाली स्पीकर, 10 दिनों तक चलने वाले बैटरी जीवन और 11 भाषाओं में समर्थन नोटिफिकेशन से लैस हैं।

शर्मा ने कहा कि कोई भी नए साउंडबॉक्स के साथ क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू कर सकता है और सहज लेनदेन करने के लिए क्रेडिट कार्ड को पेटीएम ऐप में स्टोर कर सकता है।

पीपीबीएल मुद्दे पर पूछने पर शर्मा ने कहा, ”व्यक्तिगत रूप से मेरा या वन97 कम्युनिकेशंस लि. का पीपीबीएल से कोई संबंध नहीं है। बैंक का अपना बोर्ड है और हमें उस पर पूरा भरोसा है।” उन्होंने इस बारे में आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version