Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PhonePe ने सीमा पार UPI भुगतान किया शुरू

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई भुगतान की सुविधा शुरु कर दी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस सुविधा का फायदा, विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीय फोनपे उपयोगकर्ता ले पाएंगे और विदेशों में किसी भी तरह की खरीदारी के लिए यूपीआई से तुरंत पेमेंट कर सकेंगे। इस नई सुविधा की मदद से संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, नेपाल, और भूटान में मर्चेंट आउटलेट्स पर स्थानीय क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट किया जा सकेगा। खरीदारी के बाद, उपयोगकर्ता भारत में मौजूद अपने बैंक से सीधे विदेशी मुद्रा में पेमेंट कर सकेंगे। यह बिलकुल वैसा ही है जैसा कि वे अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट कर पाते थे।

फोनपे पहला ऐसा फिनटेक ऐप है जिसने भारत में यह सुविधा शुरु की है। यूपीआई इंटरनेशनल को विदेशों में यात्रा करने वाले लाखों भारतीयों के लिए सुरक्षित और आसान लेनदेन की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऐतिहासिक रुप से, भारतीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट पर भुगतान करने के लिए विदेशी मुद्रा, या उनके क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। इस सुविधा के साथ, वे अब यूपीआई का उपयोग करके भुगतान करने के लिए अपने इंडियन बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं। इस वर्ष के दौरान, एनपीसीआई की एनआईपीएल (एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड) के सहयोग से यूपीआई इंटरनेशनल को और अधिक देशों में लाने की योजना बनाई है, साथ ही उन क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यापारी स्वीकृति को भी सक्षम किया है जहां यह सुविधा वर्तमान में चल रही है।

Exit mobile version