विज्ञापन

पीटीसी एनर्जी के ओएनजीसी में विनिवेश के बाद पीटीसी इंडिया कर्ज मुक्त हो जाएगी: सीएमडी

नयी दिल्ली: पावर ट्रेडिंग समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया अपनी इकाई पीटीसी एनर्जी को 2,021 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओएनजीसी को बेचने के बाद जल्द ही कर्ज मुक्त हो जाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीटीसी इंडिया ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि ओएनजीसी ने 2,021 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य.

नयी दिल्ली: पावर ट्रेडिंग समाधान प्रदाता पीटीसी इंडिया अपनी इकाई पीटीसी एनर्जी को 2,021 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर ओएनजीसी को बेचने के बाद जल्द ही कर्ज मुक्त हो जाएगी। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीटीसी इंडिया ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि ओएनजीसी ने 2,021 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर पीटीसी एनर्जी में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बोली लगाई है।

पीटीसी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजिब के. मिश्र ने को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ पीटीसी एनर्जी की परिसंपत्तियों के हस्तांतरण के साथ कंपनी वस्तुत? ऋण-मुक्त हो जाएगी।’’ मिश्र ने कहा कि पीटीसी एनर्जी के उद्यम मूल्य में ओएनजीसी की 925 करोड़ रुपये की बोली के साथ-साथ 1,100 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण घटक भी शामिल है, जो लेनदेन पूरा होने के बाद तेल कंपनी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। भारत सरकार की पहल पीटीसी इंडिया लिमिटेड भारत में बिजली बाजार शुरू करने में अग्रणी है। कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से ही बिजली कारोबार में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखी है।

Latest News