Big FM के अधिग्रहण की दौड़ में रेडियो मिर्ची, ऑरेंज गठजोड़, सफायर शामिल 

नई दिल्ली: अग्रणी एफएम रेडियो नेटवर्क रेडियो मिर्ची और रेडियो ऑरेंज के गठजोड़ ने बिग एफएम रेडियो नेटवर्क का अधिग्रहण करने के लिए 251 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेडियो मिर्ची एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (ईएनआईएल) का एक हिस्सा है। हरियाणा स्थित सफायर एफएम ने भी बिग एफएम के.

नई दिल्ली: अग्रणी एफएम रेडियो नेटवर्क रेडियो मिर्ची और रेडियो ऑरेंज के गठजोड़ ने बिग एफएम रेडियो नेटवर्क का अधिग्रहण करने के लिए 251 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेडियो मिर्ची एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (ईएनआईएल) का एक हिस्सा है। हरियाणा स्थित सफायर एफएम ने भी बिग एफएम के अधिग्रहण के लिए 251 करोड़ रुपये की ही बोली लगाई है।

बोलीदाताओं से तत्काल टिप्पणी के लिए कोई संपर्क नहीं किया जा सका। प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऋणदाता बोलीदाताओं से अपनी बोलियों बढ़ाने को कह सकते हैं। रेडियो मिर्ची और ऑरेंज के गठजोड़ तथा सफायर एफएम ने बोली की राशि 30 दिन में चुकाने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि कंपनी के खातों में पड़ी 60 करोड़ रुपये की नकदी भी ऋणदाताओं मो मिलेगी।

बिग एफएम दिवाला प्रक्रिया में है। बिग एफएम का स्वामित्व रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड (आरबीएनएल) के पास है। 58 स्टेशनों के साथ यह देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है और 1,200 से अधिक शहरों तथा 50,000 से अधिक गांवों तक इसकी पहुंच है। एलएंडटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड की ओर से आईडीबीआई ट्रस्टीशिप र्सिवसेज द्वारा दायर दिवाला आवेदन के अनुसार, आरबीएनएल 175 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में विफल रही है।

- विज्ञापन -

Latest News