विज्ञापन

लोगों के दिल तक पहुंचा…Pushp के Pasta Masala का जादू, बहुत कम समय में बना सबका Favourite

  नई दिल्ली: भोजन में अगर असली स्वाद, सुगंध और रंगत हो तो भोजन बनाने वाले और खाने वाले दोनों का मन प्रसन्न हो जाता है। 1974 से लोगों को बेहतरीन स्वाद, सुगंध और सही रंगत के साथ सेहतमंद मसाले उपलब्ध करवा रहे पुष्प मसाले अब घर घर की पसन्द बन चुके हैं। खाने के.

 

नई दिल्ली: भोजन में अगर असली स्वाद, सुगंध और रंगत हो तो भोजन बनाने वाले और खाने वाले दोनों का मन प्रसन्न हो जाता है। 1974 से लोगों को बेहतरीन स्वाद, सुगंध और सही रंगत के साथ सेहतमंद मसाले उपलब्ध करवा रहे पुष्प मसाले अब घर घर की पसन्द बन चुके हैं। खाने के ग्लोबल स्वरूप के साथ लोकल मिक्स का यूजन भी इस ब्रांड की विशेषता है।

इसी कड़ी में बाजार में आया पास्ता मसाला बहुत कम समय में ग्राहकों के बीच लोकिप्रय हो गया है। पुष्प पास्ता मसाले के साथ पास्ता बनाना बेहद ही आसान और स्वाद से भरपूर है। यही कारण है कि बाजार ने पुष्प पास्ता मसाले को बहुत कम समय में अपने पसंदीदा पास्ता मसाले के रूप में अपनाया है। इसका स्वाद बच्चों को भी बहुत पसंद आ रहा है।

पुष्प मसाले के डायरैक्टर सुरेंद्र सुराणा के अनुसार-पास्ता मसाले को बहुत कम समय मे ही जितनी लोकप्रियता मिली है, उससे हम सभी उत्साहित हैं। पुष्प ब्रांड मसाले कंपनी की शुरु आत सन 1974 में स्व. श्री किशन लाल जी सुराणा द्वारा की गई। शुरु आती दौर से ही पुष्प मसालों ने अपने कस्टमर की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने मसालों से खाने को एक नई दिशा दी है।

 

Latest News