नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भारत में प्रीपेड ग्राहकों के लिए फोन पर केवल बातचीत और एसएमएस भेजने के लिए योजनाएं पेश की हैं।
यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने पिछले महीने शुल्क नियमों में संशोधन कर मोबाइल सेवा प्रदाताओं को उन उपभोक्ताओं के लिए फोन पर बातचीत (वॉयस कॉल) और एसएमएस के लिए अलग योजना जारी करने का निर्देश दिया था, जिन्हें डेटा यानी इंटरनेट की आवशय़कता नहीं है।
एयरटेल ने 499 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जिसमें असीमित वॉयस कॉल, 900 एसएमएस और 84 दिनों की वैधता मिलेगी। एक अन्य पेशकश में 1,959 रुपये की योजना है, जिसमें प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को असीमित वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस और 365 दिनों की वैधता प्रदान करेगी।
जियो ने भी दो प्लान पेश किए हैं। जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 458 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ असीमित वॉयस कॉल और 1,000 एसएमएस मिलते हैं। वहीं, 1,958 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ असीमित वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मिलते हैं।