रॉयल एनफील्ड की अपनी पुरानी बाइक को खरीदने व बेचने की नई पहल ‘रीओन’

नयी दिल्ली:  मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने की पहल ला रही है।कंपनी ने ‘रीओन’ नाम की एक सुविधा शुरू की है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोबिंदराजन ने.

नयी दिल्ली:  मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने की पहल ला रही है।कंपनी ने ‘रीओन’ नाम की एक सुविधा शुरू की है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोबिंदराजन ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम ‘रीओन’ पहल को पुरानी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदते समय ग्राहकों की पहुंच तथा विश्वास संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए उपयुक्त मानते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि यह पहल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के ग्राहकों में एक नए समूह को शामिल करेगी।’’ कंपनी के अनुसार, यह ‘रीओन’ सुवधि कंपनी के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई आउटलेट में उपलब्ध होगी।

- विज्ञापन -

Latest News