रुपया शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढक़र 83.46 पर पहुंचा

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.46 प्रति डॉलर पर रहा।

मुंबई: अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.46 प्रति डॉलर पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बढ़त से रुपये को लाभ हुआ लेकिन कच्चे तेल के दाम में तेजी ने इसके प्रभाव को सीमित किया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा मजबूत रहने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.48 पर खुला और शुरूआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 83.48 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.30 रहा। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 169.82 अंक की बढ़त के साथ 72,573.99 और एनएसई निफ्टी 67.05 अंक चढक़र 22,024.55 अंक पर रहा।

- विज्ञापन -

Latest News