SBI ने बॉन्ड के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशों में स्थित अपने कारोबार की वृद्धि और वित्तपोषण के लिए उसने बॉन्ड के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि पांच साल की परिपक्वता अवधि वाले 75 करोड़.

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेशों में स्थित अपने कारोबार की वृद्धि और वित्तपोषण के लिए उसने बॉन्ड के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि पांच साल की परिपक्वता अवधि वाले 75 करोड़ डॉलर के वरिष्ठ असुरक्षित निश्चित दर वाले बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इनकी दर 4.875 प्रतिशत है जो अर्द्धवार्षिक आधार पर देय है। बैंक ने कहा कि इन बॉन्ड को पांच मई 2023 को उसकी लंदन शाखा से जारी किया जाएगा और सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और गिफ्ट सिटी स्थित इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में एसबीआई के निदेशक मंडल ने वैश्विक परिचालन के वित्तपोषण के लिए बॉन्ड के माध्यम से दो अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

- विज्ञापन -

Latest News