Sebi के SCORES मंच से March में 2,838 शिकायतों का निपटान

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी के शिकायत निपटान मंच ‘स्कोर्स’ के जरिये मार्च में 2,838 शिकायतों का निपटारा किया गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को स्कोर्स से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च की शुरुआत में 2,241 शिकायतें लंबित थीं और इस महीने में उसे 2,643 नई शिकायतें भी.

नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी के शिकायत निपटान मंच ‘स्कोर्स’ के जरिये मार्च में 2,838 शिकायतों का निपटारा किया गया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को स्कोर्स से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च की शुरुआत में 2,241 शिकायतें लंबित थीं और इस महीने में उसे 2,643 नई शिकायतें भी मिलीं। मार्च खत्म होने पर सिर्फ 13 शिकायतें ही तीन महीने से अधिक समय से लंबित रह गई थीं।

ये शिकायतें निवेश सलाहकार, शोध विश्लेषक और अधिग्रहण एवं पुनर्गठन से जुड़ी हुई थीं। सेबी ने कहा कि एक शिकायत का निपटान औसतन 29 दिन में कर दिया गया। शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों एवं बाजार मध्यवर्ती इकाइयों के खिलाफ शिकायतें की गई थीं। स्कोर्स सेबी की ऑनलाइन शिकायत निपटान व्यवस्था है जिसकी शुरुआत जून, 2011 में की गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News