Share Bazar: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी बरकरार

मुंबई: विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक को छोड़कर शेष अठारह समूहों में हुई लिवाली कि बदौलत शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.84 अंक की छलांग लगाकर 71,336.80 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई).

मुंबई: विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी और टेक को छोड़कर शेष अठारह समूहों में हुई लिवाली कि बदौलत शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी बरकरार रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.84 अंक की छलांग लगाकर 71,336.80 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 91.95 अंक की तेजी के साथ 21,441.35 अंक पर पहुंच गया।

हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली की गति अधिक तेज रही। इससे बीएसई का मिडकैप 0.72 प्रतिशत उछलकर 36,139.73 अंक और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत चढ़कर 42,203.11 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4030 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2331 लाभ में जबकि 1557 नुकसान में रहे वहीं 142 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 41 कंपनियां हरे जबकि शेष नौ लाल निशान पर रही।

बीएसई में टेक और आईटी में 0.25 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में जमकर लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज़ 1.36, सीडी 0.39, ऊर्जा 1.28, एफएमसीजी 0.65, वित्तीय सेवाएं 0.24, हेल्थकेयर 1.13, इंडस्ट्रियल्स 0.91, दूरसंचार 0.42, यूटिलिटीज 1.56, ऑटो 0.91, बैंकिंग 0.56, कैपिटल गुड्स 0.82, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.64, धातु 0.93, तेल एवं गैस 1.45, पॉवर 1.22, रियल्टी 0.27 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.40 प्रतिशत चढ़ गए।

- विज्ञापन -

Latest News