Stock Market : शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स 66000 के पार खुला…निफ्टी भी 19800 के ऊपर

बिजनेस डेस्क: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती सेशन में उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार सपाट रहा। BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 67.71 अंक चढ़कर 66,085.52 पर पहुंच गया। निफ्टी 28.9 अंक बढ़कर 19,830.90 पर रहा। हालांकि, बाद में दोनों को भारी अस्थिरता का सामना करना पड़ा और वे उच्च व.

बिजनेस डेस्क: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती सेशन में उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार सपाट रहा। BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 67.71 अंक चढ़कर 66,085.52 पर पहुंच गया। निफ्टी 28.9 अंक बढ़कर 19,830.90 पर रहा। हालांकि, बाद में दोनों को भारी अस्थिरता का सामना करना पड़ा और वे उच्च व निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC, Mahindra & Mahindra, Sun Pharma, UltraTech Cement, HDFC Bank और Axis Bank के शेयर अच्छे रहे हैं।

 

Tata Motors, HCL Tech, Tech Mahindra and Bajaj Finserv के शेयरों में गिरावट आई। thanksgiving के अवसर पर अमेरिकी बाजार गुरुवार को बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

- विज्ञापन -

Latest News