भाजपा उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से सांसद हंस राज हंस हो सकते हैं आम आदमी पार्टी में शामिल,जालंधर से लड़ सकते हैं चुनाव

जालंधर : लोकसभा चुनाव आते ही नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में पंजाब भाजपा में भी एक बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। भाजपा के पश्चिमी-उत्तरी दिल्ली से सांसद हंस राज हंस आम आदमी पार्टी जॉइन कर सकते हैं।सूत्रों से हवाले से पता.

जालंधर : लोकसभा चुनाव आते ही नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में पंजाब भाजपा में भी एक बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। भाजपा के पश्चिमी-उत्तरी दिल्ली से सांसद हंस राज हंस आम आदमी पार्टी जॉइन कर सकते हैं।
सूत्रों से हवाले से पता चला है कि जालंधर निवासी राज गायक हंस राज हंस को आम आदमी पार्टी में लाने के लिए किए दिनों से कवायद चल रही थी जो अब अंजाम पर पहुंचती हुई नजर आ रही है। यह भी पता चला है कि हंस राज हंस बेशक उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से सांसद हैं लेकिन उन्होंने अपने गृह लोकसभा क्षेत्र जालंधर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
भाजपा ने उन्हें दोबारा फिर से उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ाना चाहती है। लेकिन वह वहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। अब जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू के भाजपा में चले जाने के बाद वैसे भी हंस राज हंस के लिए रास्ते खुल गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News