Snapdeal का बीते वित्त वर्ष का एकीकृत घाटा कम होकर “282 करोड़ पर पहुंचा

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स मंच स्नैपडील का कर के बाद घाटा बीते वित्त वर्ष (2022-23) में सालाना आधार पर घटकर 282.2 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। स्नैपडील का एकीकृत घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में 510 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 388.1 करोड़ रुपए रह गई जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 563.5 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि घाटे में कमी लाने के उपायों के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व घटकर 388 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2021- 22 में 564 करोड़ रुपए था।

- विज्ञापन -

Latest News