S&P Global ने Tata Power की रेटिंग बढ़ाई

नयी दिल्ली: रेंटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेंटिंग ने टाटा पावर की रेंटिंग बढ़ा दी है। कंपनी को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबी प्लस’ रेंटिंग दी गयी है। टाटा पावर ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘एसएंडपी ग्लोबल रेंटिंग ने कंपनी की रेंटिंग एक पायदान बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबी प्लस’ कर दी.

नयी दिल्ली: रेंटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेंटिंग ने टाटा पावर की रेंटिंग बढ़ा दी है। कंपनी को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबी प्लस’ रेंटिंग दी गयी है। टाटा पावर ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘एसएंडपी ग्लोबल रेंटिंग ने कंपनी की रेंटिंग एक पायदान बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबी प्लस’ कर दी है। अबतक कंपनी को स्थिर परिदृश्य के साथ ‘बीबी’ रेंटिंग मिली हुई थी।’’ टाटा पावर की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 14,076 मेगावॉट है। कुल बिजली उत्पादन क्षमता में हरित स्रोतों की हिस्सेदारी 37 प्रतिशत है।

- विज्ञापन -

Latest News