Suzlon Group को सेम्बकॉर्प से 50 MW की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

नयी दिल्ली: सुजलॉन समूह को सेम्बकॉर्प की अनुषंगी ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड के लिए 50.4 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है। सुजलॉन समूह ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘ऑर्डर के हिस्से के रूप में सुजलॉन एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 24 पवन टर्बाइन जनरेटर.

नयी दिल्ली: सुजलॉन समूह को सेम्बकॉर्प की अनुषंगी ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड के लिए 50.4 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है। सुजलॉन समूह ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘ऑर्डर के हिस्से के रूप में सुजलॉन एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ 24 पवन टर्बाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) लगाएगी और प्रत्येक की क्षमता दर 2.1 मेगावॉट होगी।’’इसमें कहा गया है कि कर्नाटक की इस परियोजना के 2024 में चालू होने की उम्मीद है।

सुजलॉन विंड टर्बाइन की आपूर्ति करेगी। इसके अलावा वह परियोजना को स्थापित करेगी और उसे शुरू करेगी। साथ ही परियोजना के चालू होने के बाद वह परिचालन और रखरखाव भी करेगी। बयान में कहा गया है कि यह ऑर्डर सेम्बकॉर्प द्वारा रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आरईएमसीएल) से जीती बोली का हिस्सा है। सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेपी चलसानी ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी पवन ऊर्जा क्षेत्र में 28 साल के अनुभव के साथ जलवायु को लेकर भारत की लड़ाई में योगदान देने के लिए अच्छी स्थिति में है।’’सेम्बकॉर्प इंडिया की मौजूदगी 18 राज्यों में है।

- विज्ञापन -

Latest News