May में महंगी हो जायेंगी Tata की कारें

नई दिल्ली : वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने एक मई से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विनियामकीय बदलाव और लागत बढ़ने के कारण कीमतों में यह बढोतरी करनी पड़ रही.

नई दिल्ली : वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने एक मई से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विनियामकीय बदलाव और लागत बढ़ने के कारण कीमतों में यह बढोतरी करनी पड़ रही है। कंपनी ने अधिकांश बोझ का वहन करने की कोशिश की है लेकिन इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर भी डालने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.6 प्रतिशत की बढोतरी की जा रही है जो विभिन्न मॉडलों के लिए अलग अलग होगी। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स की पंच, नेक्सन, टियागो, टिगोर के साथ ही हैरियर और सफारी लोगों में काफी लोकप्रिय है।

- विज्ञापन -

Latest News