किसी भी वक्त हैक हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, सरकार ने इन चिपसैट को लेकर दी चेतावनी

सीईआरटी-इन ने कहा कि खामियों से बचने के लिए आपको अपने फोन या टैब को तुरंत अपडेट करना चाहिए, क्योंकि ब्रांड्स ने सिक्योरिटी पैच रिलीज कर दिए हैं।

मुंबई: सीईआरटी-इन ने कहा कि खामियों से बचने के लिए आपको अपने फोन या टैब को तुरंत अपडेट करना चाहिए, क्योंकि ब्रांड्स ने सिक्योरिटी पैच रिलीज कर दिए हैं। ऐसे में डिवाइस को अपडेट न करना लापरवाही होगी और फोन की सिक्योरिटी खतरे में पड़ जाएगी।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है। भारत में दुनिया की तमाम कंपनियों के फोन बिक रहे हैं और कई कंपनियां भारत में ही अपने फोन का निर्माण कर रही हैं। इंडियन कंप्यूटर रेस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) ने सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उच्च स्तर की चेतावनी दी है। सरकार की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड डिवाइस के कुछ चिपसैट में एक बड़ी खामी है जिसका फायदा हैकर्स किसी भी वक्त आपके फोन को हैक कर सकते हैं।

साइबर सुरक्षा एजैंसी ने एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को उन खामियों के बारे चेतावनी दी है जिनके के लिए हाल ही में गूगल और क्वॉलकॉम जैसी कंपनियों ने सिक्योरिटी पैच जारी किया था। सैमसंग ने अपने फोन में मौजूद 9 खामियों को लेकर सिक्योरिटी पैच जारी किया है। सीईआरटी-इन ने एडवाइजरी में कहा है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के कई पार्ट्स में खामियां हैं जिनमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, एएमलॉगिक, आर्म कंपोनैंट, मीडियाटेक कंपोनैंट, क्वॉलकॉम कंपोनैंट, क्वॉलकॉम क्लोज सोर्स कंपोनैंट शामिल हैं। इन खामियों से एंड्रॉयड 12, 12एल 13 और 14 के यूजर्स प्रभावित हैं।

- विज्ञापन -

Latest News