विज्ञापन

करवा चौथ पर कुल बिक्री 22,000 करोड़ होने का अनुमान : सीएआईटी

नई दिल्ली: भारत में इस बार करवा चौथ का त्यौहार 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास इस पर्व को लेकर करोड़ों रुपए का व्यापार होने की उम्मीद की जा रही है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) ने कहा कि करवा चौथ के मौके पर दिल्ली एवं देश के बाजारों में.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: भारत में इस बार करवा चौथ का त्यौहार 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास इस पर्व को लेकर करोड़ों रुपए का व्यापार होने की उम्मीद की जा रही है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) ने कहा कि करवा चौथ के मौके पर दिल्ली एवं देश के बाजारों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपए के व्यापार की उम्मीद है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक होगा। पिछले वर्ष यह आंकड़ा लगभग 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का था। चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान की श्रृंखला में करवा चौथ का सामान भारत में ही बने सामानों को उपयोग में लाने का बड़ा संदेश देता है। केवल दिल्ली में करीब 4 हजार करोड़ रुपए की बिक्री की उम्मीद है। यदि ऐसा होता है तो इस अवसर पर बिक्री के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। पिछले 2 दिनों से कुछ समय से देश के बाजारों में इस पर्व की खरीदारी को लेकर जोश बना हुआ है।

कपड़ों, ज्वैलरी से लेकर श्रृंगार-कॉस्मैटिक का सामान, गिफ्ट आइटम्स, पूजा के आइटम्स की जमकर शॉपिंग की जा रही है। इसके लिए दिल्ली समेत देश भर के बाजारों में खूब भीड़ दिखाई दे रही है। इस त्यौहारों के लिए लोग काफी खरीदारी कर रहे हैं। इस साल बाजारों में पिछले साल के मुकाबले रौनक भी ज्यादा दिखाई दे रही है। अगस्त में जन्माष्टमी के त्यौहार पर 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ। व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन के अनुसार, विकासशील अर्थव्यवस्था में ज्यादा बिक्री कारोबार मजबूत उपभोक्ता खर्च को दर्शाता है, जो त्यौहारों के दौरान बढ़ जाता है। सीएआईटी को इस वर्ष त्यौहारी सीजन की बढ़ी हुई अवधि के कारण 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री की उम्मीद है। देश में त्यौहारी सीजन 19 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ शुरू हुआ और तुलसी विवाह के दिन 15 नवंबर तक चलेगा।

- विज्ञापन -

Latest News