इंडिया सीमैंट्स में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अल्ट्राटैक सीमैंट

प्रमुख सीमैंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटैक सीमैंट ने चेन्नई स्थित इंडिया

नई दिल्ली: प्रमुख सीमैंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटैक सीमैंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमैंट्स लिमिटेड में करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,885 करोड़ रुपए तक में खरीदने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। अल्ट्राटैक सीमैंट ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में ‘इंडिया सीमैंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने’ को मंजूरी दे दी। कंपनी सूचना के अनुसार यह सौदा ‘267 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर’ होगा और यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमैंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है।

- विज्ञापन -

Latest News