RCA Stadium में 300 करोड़ का निवेश करेगा Vedanta

जयपुर: वेदांता के हिन्दुस्तान ज़िन्क लिमिटेड यहां स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन (आरसीए) स्टेडियम के विकास के लिये 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि स्टेडियम का नाम बदलकर अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा जायेगा। वेदांता ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए एक विज्ञप्ति में बताया कि आरसीए के सचिव भवानी शंकर समोता और.

जयपुर: वेदांता के हिन्दुस्तान ज़िन्क लिमिटेड यहां स्थित राजस्थान क्रिकेट एसोसियेशन (आरसीए) स्टेडियम के विकास के लिये 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि स्टेडियम का नाम बदलकर अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रखा जायेगा।

वेदांता ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए एक विज्ञप्ति में बताया कि आरसीए के सचिव भवानी शंकर समोता और हिन्दुस्तान ज़िंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और आरसीए की मुख्य संरक्षक डॉ. सी.पी. जोशी, हिन्दुस्तान ज़िंक की अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बर और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News