विज्ञापन

जल्द आ रहा है Vivo Y100, AMOLED, डिस्प्ले और 64MP का कैमरा देख Realme की भी उड़ जाएंगी नींद

Vivo Y100 Smartphone: Oppo को 440 वॉट का झटका देने जल्द आ रहा है Vivo Y100, AMOLED डिस्प्ले और 64MP का कैमरा देख Realme की भी उड़ जाएंगी निंदिया महीने की शुरुआत में Vivo Y100 को गीकबेंच, गूगल प्ले कंसोल और बीआईएस पर देखा गया था। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में काफी.

- विज्ञापन -

Vivo Y100 Smartphone: Oppo को 440 वॉट का झटका देने जल्द आ रहा है Vivo Y100, AMOLED डिस्प्ले और 64MP का कैमरा देख Realme की भी उड़ जाएंगी निंदिया महीने की शुरुआत में Vivo Y100 को गीकबेंच, गूगल प्ले कंसोल और बीआईएस पर देखा गया था। लिस्टिंग से स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में काफी हद तक जानकारी मिली थी। अब हफ्तों बाद एक फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको वीवो वाई100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Vivo Y100 में FHD + AMOLED डिस्प्ले आएगी जो कि HDR10+और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगी। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 900 दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में OIS- असिस्टेड 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन Android 13 पर काम करेगा।

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में OIS- असिस्टेड 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आएगा। Vivo Y100 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ यूनिट भी हो सकता है। आगे की तरफ, वीवो Y100 में 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है।

वीवो वाई100 की बैटरी की बात करें तो इसमें 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. लेकिन फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर चलेगा। फोन डाइमेंशन 920 SoC द्वारा संचालित होता है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन। टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन के भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। Vivo Y100 एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। उनके मुताबिक, इसकी कीमत 27 हजार से 29 हजार रुपये के बीच होगी। लॉन्च की बात करें तो इसको भारत 10 फरवरी को पेश कर दिया जाएगा। हो सकता है कि यह सही हो, क्योंकि कंपनी ने फोन के टीजर को शेयर कर दिया है। Vivo Y100 में शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स होंगे।

सके अलावा सोर्स का यह कहना भी है कि फोन में स्लिम और लाइट बॉडी होगी। यह कलर चेंजिंग बैक पैनल को सपोर्ट करेगा, जैसे Vivo V23 Pro और Vivo V25 Pro में है। हालांकि, Vivo V-सीरीज के फोन से अलग, Y100 एक के बजाय दो कलर चेंज करने वाले वेरिएंट में आएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

- विज्ञापन -
Image

Latest News