साप्ताहिक समीक्षा सर्राफा बाजार मजबूत के चलते,सोना और चांदी के दामों में आई घटबढ़

इंदौर: सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मिश्रित रंगत दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 550 रुपये मजबूत रहा। चांदी में 300 रुपये की तेजी हुई। कारोबार की शुरुआत में सोना 63100 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 63650 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 73000 रुपये पर हुई वहीं.

इंदौर: सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मिश्रित रंगत दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 550 रुपये मजबूत रहा। चांदी में 300 रुपये की तेजी हुई। कारोबार की शुरुआत में सोना 63100 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 63650 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा।

चांदी में व्यापार की शुरुआत 73000 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 73300 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 63650 नीचे में 63000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 73300 तथा नीचे 72900 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2049 डॉलर तथा चांदी 2315 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

- विज्ञापन -

Latest News