मुंबई: एकीकृत निधि एवं विकास प्रबंधन मंच वेलस्पन वन ने बुधवार को कहा कि वह करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से ठाणे में भंडारण सुविधा स्थापित करेगा। कंपनी के अनुसार, यह सुविधा ठाणे और मुलुंड के प्रमुख पूर्वी उपनगरों तथा पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग के करीब स्थित होगी।
वेलस्पन वन के प्रबंध निदेशक अंशुल सिंघल ने कहा, ‘‘ हम ठाणे में अपनी पहली ग्रेड-ए इन-सिटी सुविधा शुरू कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2028 तक मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में अनुमानित आवश्यकताओं के 1.6 लाख वर्ग फुट तक पहुंचने के साथ शहर में भंडारण स्थानों की बढ़ती मांग अपरिहार्य है।
वेलस्पन के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका ने कहा, कुछ ही विकल्प उपलब्ध होने के कारण उद्देश्य-निर्मित और पूरी तरह से आधुनिक सुविधाएं जो इस पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरतों को पूरा कर सकें… यह समय की मांग है।