विज्ञापन

WhatsApp ने पेश किया एक और नया फीचर, ऐप में आया बड़ी परेशानी का हल

  नई दिल्ली: वॉट्सऐप अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करता है। अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द एक और खास फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, मेटा iOS यूज़र्स के लिए इमेल से जुड़ा फीचर ला रहा है। मेटा के स्वामित्व वाले ऐप.

 

नई दिल्ली: वॉट्सऐप अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करता है। अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप जल्द एक और खास फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, मेटा iOS यूज़र्स के लिए इमेल से जुड़ा फीचर ला रहा है। मेटा के स्वामित्व वाले ऐप वॉट्सऐप अपने आईफोन यूज़र को अकाउंट लॉगइन करने का एक अडिशनल तरीका पेश किया है। इस नए तरीके में अब आईफोन यूज़र्स ईमेल के ज़रिए भी अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं।

# WB की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी आईफोन यूज़र को SMS के ज़रिए 6 डिजिट कोड प्राप्त करने में कोई दिक्कत आती है तो वह ईमेल के ज़रिए कोड पा कर लॉगइन कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप ने अपने ऐप स्टोर में 23.24.70 रिलीज़ कर दिया है।

# इस फीचर को चेक करने के लिए आईफोन यूज़र को Settings पर जाना होगा, फिर इसके बाद Accounts में देखना होगा। हालांकि ईमेल वाला तरीका टेम्परेरी है और इसे तब इस्तेमाल करने के लिए पेश किया गया है जब यूज़र के SMS पर कोड आने में परेशानी हो रही हो।

# अगर आपको अभी तक ये फीचर ऐप में नहीं मिला है तो परेशान होने की ज़रूरत है, क्योंकि ये मान कर चलिए कि अगले एक दो हफ्ते में आपको भी ये फीचर मिल जाएगा। लेकिन ध्यान रखें कि टाइम टू टाइम आपका ऐप अपडेट होता रहे,ये इसलिए ताकि आपसे कोई भी अपडेट मिस न हो जाए।

 

Latest News