नई दिल्ली: जैसे की आप जानतें है त्योहारों के सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोग दिवाली की डोरशंस को लेकर काफी शॉपिंग कर रहें है। लोग अब घरों की साफ-सफाई करने के साथ ही घर को सजाते भी हैं। घरों को सजाने के लिए लोग तरह-तरह की लाइट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो अमेजन की फेस्टिवल सेल से बेहद सस्ते में लाइट्स खरीद सकते हैं। हम आपको कुछ अच्छी डील्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका घर बहुत जगमगा उठेगा और सभी देखते रह जायेंगे:
#Glimmer Lightings Green Leaf Vine String Light: अगर आप पूजा कमरे में पत्तियों वाले लुक के साथ लाइट्स लगाना चाहते हैं. तो इन लाइट्स के सेट को खरीद सकते हैं। इन लाइट्स की बिक्री 18 प्रतिशत छूट के बाद 299 रुपये की जगह 246 रुपये में की जा रही है।
# Gesto Multicolor Serial String Led Light: ये 43 मीटर लंबी सीरीज लाइट है, जिसमें कंट्रोलर भी आपको मिलेगा. साथ ही ये लाइट की सीरीज वाटरप्रूफ भी है। इसे आप सेल में 78 प्रतिशत की छूट के बाद 1,999 रुपये की जगह 449 रुपये में खरीद सकते हैं।
#One94Store Party Mini Laser Projector Stage Lighting Sound: इस दिवाली अगर आप लेजर लाइट से घर की रौनक बढ़ाना चाहते हैं। तो इस लेजर को अभी सेल में 1,999 रुपये की जगह 789 रुपये में खरीद सकते हैं।
# REFULGIX 14 LED Black Lantern Fairy String Lights for Home: इन लाइट्स को आप घर की बालकनी में डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में अभी इन्हें 63 प्रतिशत की बड़ी छूट के बाद 799 रुपये की जगह 299 रुपये में खरीदा जा सकता है।