Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants : आईपीएल 2025 में गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
लीग के इस सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की नजर जीत के साथ टूर्नामेंट में 2 अंकों के साथ अपना खाता खोलने पर होगी। ऋषभ पंत की टीम दिल्ली से अपना पहला मैच हारने के बाद हैदराबाद पहुंच रही है। वहीं, हैदराबाद जो कि सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है, वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत चुकी है।
पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। हैदराबाद के ईशान किशन ने शतक जड़कर दिखा दिया कि इस बार गेंदबाजों को नहीं बख्शा जाएगा। हैदराबाद के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत रखना लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए भी चुनौती है। क्योंकि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। इसके बाद मध्यक्रम में ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन तेजी से रन बना रहे हैं। पहले मैच में इन खिलाड़ियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाए थे।
हैदराबाद की पिच पर गेंदबाजों के लिए रन बचाना भी काफी मुश्किल है। पिछले साल यहां खेले गए सात मैचों में से छह में स्कोर 200 से अधिक रहा। यहां बल्लेबाज गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाते। हैदराबाद के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद अपने बल्लेबाजों की बदौलत एक मजबूत टीम है। लेकिन, आईपीएल के इतिहास में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है।
आंकड़ों पर गौर करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच जीता है, जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल कर पाई है।
संभावित प्लेइंग 11:
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।
लखनऊ सुपर जायंट्स – मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।