IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने दुबई की कठिन परिस्थिति में शतकीय पारी खेली और कमाल कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में रन बनाना काफी मुश्किल था, लेकिन मुश्किल पिच पर उन्होंने जो पारी खेली वो अपने आप में बेमिसाल रही है और उन्होंने शतक लगाकर ही दम लिया। गिल ने अपनी शतकीय पारी के दम पर भारत को इस मैच में 6 विकेट से जीत भी दिला दी।
गिल ने लगाया वनडे करियर का 8वां शतक
शुभमन गिल ने इस मैच में अपना अर्धशतक 69 गेंदों पर पूरा किया था और फिर उन्होंने अपना शतक 125 गेंदों पर लगाया। अपनी शतकीय पारी के दौरान गिल ने 2 छक्के और 9 चौके भी लगाए। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर 8वां शतक लगाया साथ ही वनडे में ये उनका बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा शतक रहा। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में ये उनका पहला शतक रहा।
गिल ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
शुभमन गिल भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 8 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने ये कमाल वनडे की 51वीं पारियों में किया जबकि शिखर धवन ने ऐसा 57 पारियों में किया था। अब गिल भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 8 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए और धवन दूसरे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने ये कमाल 68 पारियों में किया था।