Writing Khalistani slogans on Baba Saheb statue: जालंधर के फिल्लौर के गांव नंगल में बाब साहेब डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले 2 आरोपियों को जालंधर रूरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़े थे। डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला तथा एसपी स्पैशल ब्रांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि अभी तक की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि इनका मकसद पंजाब का माहौल खराब करना था, जबकि इसके लिए दोनों को विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पुन्नू द्वारा फंडिंग भी की गई थी।
आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ राजन पुत्र नरेंद्र सिंह और अवतार सिंह उर्फ तारी पुत्र प्रेम सिंह निवासी नूरपुर चट्ठा नकोदर के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में माना कि उन्होंने नंगल समेत फरवरी 2025 को नकोदर के एक स्कूल की दीवारों पर भी खालिस्तानी नारे लिखे थे। इसके अलावा मार्च 2025 को होशियारपुर के मोरवाली में एक पार्क में समाज विरोधी और मार्च माह में जालंधर के बूटा मंडी में भी आंबेडकर साहिब की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की थी जो पुलिस की पैट्रोलिंग कारण नहीं हो पाई थी। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। डीआईजी नवीन सिंगला तथा एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि किसी भी कीमत पर समाज विरोधी ताकतों को पनपना नहीं दिया जाएगा।