Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गाजा पर इजराइली हमलों में बच्चों सहित कम से कम 33 लोगों की मौत

गाजा पट्टी

गाजा पट्टी

गाजा पट्टी : गाजा पट्टी पर बुधवार को भी इजराइली हमले हुए जिनमें एक घर नष्ट हो गया। उत्तरी क्षेत्र में स्थित इस घर में विस्थापित लोगों ने शरण ले रखी थी। फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन हमलों में बच्चों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए। कमाल अदवान अस्पताल (जहां शव लाए गए) के अनुसार इजराइल की सीमा के पास बेत लहिया के उत्तरी शहर में घर पर हुए हमले में 19 लोग मारे गए। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वालों में आठ लोगों का एक परिवार शामिल था। इनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी थे।इजराइली सेना ने कहा कि उसने अस्पताल के आस-पास के इलाके में हमास के एक आतंकवादी को निशाना बनाया। उसने कहा कि हमले में हताहतों की संख्या के बारे में रिपोर्ट गलत थी और विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी।

इजराइली ड्रोन ने रात में पास के आवासीय इलाकों पर हमला किया : डॉ. हुसाम अबू सफिया
सेना का कहना है कि वह नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करती है। अस्पताल ने बताया कि बुधवार को प्रवेश द्वार के पास हुए एक अन्य हमले में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। अस्पताल के निदेशक डॉ. हुसाम अबू सफिया ने कहा कि इजराइली ड्रोन ने रात में पास के आवासीय इलाकों पर हमला किया जिससे अस्पताल में मौजूद 120 से अधिक मरीजों में दहशत फैल गई। एक अन्य अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में दशकों पुराने नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक और हमले में कम से कम सात लोग मारे गए। मृतकों में दो बच्चे, उनके माता-पिता और तीन अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। बाद में अस्पताल ने कहा कि उसी शिविर में एक और हमला हुआ, जिसमें चार लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। इस संबंध में इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।

Exit mobile version