हिसारः हरियाणा में हिसार के भाटला गांव निवासी युवक सचिन का शव शनिवार सुबह पेड़ से लटका हुआ मिला। शव की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। जिसके उपरांत पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें गांव की ही किसी लड़की के साथ सचिन के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले इनके प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवार में विवाद भी हुआ था।
पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया की इस घटना की सूचना उन्हें गांव के सरपंच ने दी थी। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है। सचिन के ताऊ ने आरोप लगाते हुए कहा की यह साजिश है, सचिन की हत्या की गई है। हत्या करके उसे पेड़ से लटका दिया गया।
सचिन के ताऊ ने बताया कि युवती के परिजनों ने सचिन को मारने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद ताऊ ने ग्रामीणों के साथ जाकर लड़की के परिजनों से माफी भी मांगी और सचिन को माफ करने की दरख्वास्त भी की थी। धमकी के बाद से सचिन डरा हुआ रहता था। आरोप लगाते हुए सचिन के ताऊ ने कहा की इन्होंने मारने की धमकी दी थी इन्होंने ही मेरे भतीजे को मार कर पेड़ पर खुदखुशी दिखाने के मंसूबे से लटकाया है। घटना के बाद से आरोपी परिवार के सभी सदस्य फरार है। पूछताछ के लिए कोई भी गांव में मौजूद नही है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है।