विज्ञापन

Manipur : IRB चौकी से लूटे गए नौ में से आठ शस्त्र बरामद

इंफाल : सुरक्षा बलों ने Manipur के थौबल जिले में इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की चौकी से लूटे गए नौ में से आठ शस्त्र बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के नगामुखोंग तलहटी में तलाशी अभियान के दौरान तीन एके और.

- विज्ञापन -

इंफाल : सुरक्षा बलों ने Manipur के थौबल जिले में इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की चौकी से लूटे गए नौ में से आठ शस्त्र बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के नगामुखोंग तलहटी में तलाशी अभियान के दौरान तीन एके और पांच एसएलआर समेत आठ आग्नेयास्त्र बरामद किए गए और बाद में एक अन्य अभियान में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के एक ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया गया। पुलिस के बयान में कहा गया है, ‘‘यह अभियान तब शुरू किया गया जब अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब 30 हथियारबंद बदमाशों ने (शनिवार रात) थौबल जिले के काकमाई में एक पुलिस (आईआरबी) चौकी पर धावा बोला और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया।’’

विभिन्न स्थानों पर लगातार तलाश अभियान चलाया गया

बयान में कहा गया है, ‘‘हथियारबंद बदमाशों ने चौकी से छह एसएलआर और तीन एके समेत नौ शस्त्र लूट लिए और फरार हो गए।’’ बयान के अनुसार, सुरक्षाकर्मी बदमाशों में से एक को हिरासत में लेने में सफल रहे जिसकी पहचार हिजम निंगथेम सिंह (49) के रूप में हुई है। बाद में पता चला कि सिंह केसीपी का सदस्य है। बयान के मुताबिक, जांच के दौरान और विभिन्न स्थानों पर लगातार तलाश अभियान चलाया गया। इस दौरान, पुलिस ने रविवार को नगामुखोंग तलहटी क्षेत्र से लूटे गए नौ शस्त्रों में से तीन एके और पांच एसएलआर बरामद किए। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के निंगेल, मालोम, तौबुल और लंगथेल में भी बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया। इस दौरान लंगथेल चिंगखोंग क्षेत्र में केसीपी के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। केसीपी के इस ठिकाने से इंसास और एके कारतूस, 11 हथगोले, नौ एमएम की एक पिस्तौल, बुलेट-प्रूफ जैकेट और अन्य सामान बरामद किए गए।

Latest News