विज्ञापन

Noida : गैंग के साथ फोन चोरी कर रुपए ट्रांसफर करने वाला शातिर गिरफ्तार

Noida : नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर घरों में सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने और चोरी के मोबाइल के माध्यम से रुपए को अन्य खातों में ट्रांसफर करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी दो अन्य साथियों के साथ.

Noida : नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर घरों में सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी करने और चोरी के मोबाइल के माध्यम से रुपए को अन्य खातों में ट्रांसफर करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी दो अन्य साथियों के साथ चोरी करता था। दोनों आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने पत्नी का मोबाइल चोरी होने और उससे 1,04,001 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर करने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल फोन चोरी करके रुपए ट्रांसफर करने वाले आरोपी कमल मांझी को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

पीड़ित के खाते से निकाले गए 97,000 रुपए आरोपी कमल मांझी के अकाउंट में फ्रीज करा दिए
पुलिस टीम ने पीड़ित के खाते से निकाले गए 97,000 रुपए आरोपी कमल मांझी के अकाउंट में फ्रीज करा दिए। पूछताछ में कमल मांझी ने बताया कि वह अपने साथी तपन मांझी और सपन मांझी की मदद से मोबाइल चोरी करता था। इसके बाद चोरी किए गए मोबाइल के जरिए रकम को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता था। वहीं चोरी के मोबाइल को कम दामों में दूसरे राज्यों में जाकर बेच देता था। पुलिस ने बताया कि तपन मांझी और सपन मांझी पहले से ही जेल में हैं। कमल मांझी अपने साथी तपन मांझी और सपन मांझी की मदद से एनसीआर में घूम-घूमकर घरों को चिन्हित करता था और रात में मौका पाकर मोबाइल चोरी करता था। सभी लोग समूह बनाकर कार्य करते थे। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की मोबाइल जमा करते थे और कम दामों पर बेच भी देते थे। वहीं, रुपए ट्रांसफर करने के बाद तीन और चार दिनों में ट्रेन के माध्यम से चोरी के मोबाइल बेचने के लिए अन्य राज्यों में चले जाते थे।

Latest News