विज्ञापन

पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी का किया भंडाफोड़, 14 पिस्टल समेत 6 बदमाश किए काबू

खन्ना पुलिस ने असला सप्लाई करने वाले एक इंटर स्टेट गिरोह के2 सप्लायरों समेत 6 बदमाशों को काबू कर कुल 14 पिस्टल बरामद किए हैं, गिरोह के मुखिया समेत 2 अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं

- विज्ञापन -

inter-state arms smuggling: खन्ना पुलिस ने असला सप्लाई करने वाले एक इंटर स्टेट गिरोह के2 सप्लायरों समेत 6 बदमाशों को काबू कर कुल 14 पिस्टल बरामद किए हैं, गिरोह के मुखिया समेत 2 अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसएसपी खन्ना डा. ज्योति यादव ने प्रैस कांफ्रैंस कर बताया कि खन्ना पुलिस ने 8 दिन पहले 4 बदमाशों को 20 ग्राम हैरोइन, 3.50 लाख कैश और 33 विदेशी डॉलर के साथ काबू किया था। जिनकी पहचान अनुज उर्फ लल्ला वासी खटड़ा, रवि कुमार उर्फ कारतूस वासी दोराहा, सूरज वासी मानसा और स्वर्णदीप सिंह वासी चावा के तौर पर हुई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाश रवि उर्फ कारतूस से एक पिस्टल बरामद किया। पूछताछ में रवि ने बताया था कि गिरोह का मुखिया जगजीत सिंह उर्फ जग्गी वासी चनकोइयां खुर्द जोकि पूर्व शिअद सरपंच भी रह चुका है, हथियारों को मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले हरपाल सिंह से खरीदता था। खन्ना पुलिस ने तुरंत मध्यप्रदेश में रेड कर हरपाल को 7 पिस्टल के साथ काबू कर लिया, हरपाल सिंह से पूछताछ में पता चला कि उसका साथी कुलदीप सिंह वासी मध्यप्रदेश भी हथियारों को बेचने का काम करता है, जिसके बाद पुलिस ने कुलदीप सिंह को भी काबू कर लिया।

जिससे 6 पिस्टल बरामद हुए। खन्ना पुलिस अब तक गिरोह के 6 बदमाशों को काबू कर चुकी है जबकि गिरोह का मुखिया पूर्व सरपंच जगजीत सिंह जग्गी और उसका भाई काला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के बदमाशों से अब तक पुलिस कुल 14 पिस्टल, 3.50 लाख कैश, 33 विदेशी डॉलर बरामद कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि मध्यप्रदेश के रहने वाले हरपाल और कुलदीप सिंह हथियारों को तैयार कर जगजीत सिंह को बेचते थे, जिसे बाद में आगे सप्लाई किया जाता था।

Latest News