पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया। साथ ही उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तरन तारन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।’’
In a decisive action against drug financing, @TarnTaranPolice dismantles a drug and hawala syndicate, leading to the arrest of five persons and the recovery of illegal weapons, narcotics, and cash.
During the operation, the accused opened fire on the police party, prompting a… pic.twitter.com/SQKU8FJOWj
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 20, 2025
डीजीपी ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।’’ अधिकारी ने बताया जांच के बाद इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया गया जो ‘‘दुबई के मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े हवाला लेनदेन का एक प्रमुख सूत्रधार’’ है।
डीजीपी ने बताया कि सिंह ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के लिए पिछले तीन माह में 50 करोड़ रुपये के लेन-देन की बात कबूल की है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने सात किलोग्राम अफीम, तीन पिस्तौल (30 बोर), छह मैगजीन, 23.10 लाख रुपये और एक नोट गिनने की मशीन जब्त की है।