Ludhiana News : अब्दुलापुर बस्ती में लोग देखते रहे, युवक को गोली मार दी

लुधियाना। अब्दुलापुर बस्ती में रेलवे फाटक के नजदीक सोमवार देर शाम को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कुछ युवकों ने रंजिशन वहां नजदीक ही रहने वाले युवक पर गोलियां चला दी। इस घटनाक्र म में 25 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह को 2 गोलियां लगी। उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में दाखिल करवाया.

लुधियाना। अब्दुलापुर बस्ती में रेलवे फाटक के नजदीक सोमवार देर शाम को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कुछ युवकों ने रंजिशन वहां नजदीक ही रहने वाले युवक पर गोलियां चला दी। इस घटनाक्र म में 25 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह को 2 गोलियां लगी। उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस घटनाक्र म की सूचना मिलते ही ए.सी.पी. सिविल लाइंस जतिन बांसल, थाना डिवीजन नं. 5, थाना मॉडल टाऊन समेत थाना जी.आर.पी. की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

गुरप्रीत सिंह के पिता निर्भय सिंह ने बताया कि उनका बेटा अभी कुछ दिन पहले ही विदेश से लौटा है। उसकी पीठ में दर्द होने के कारण उसका इलाज चल रहा था, जिस कारण वह सारा दिन घर पर ही रहता था। उनके बेटे गुरप्रीत सिंह का हाल जानने के लिए जब भी गुरप्रीत का कोई दोस्त या जानकार घर पर आता तब वह बदमाश रंजिशन गुरप्रीत सिंह के साथ हाथापाई तक करते और घर पर आने वाले लोगों को धमकियां देते थे लेकिन सोमवार शाम करीब सात बजे जब गुरप्रीत सिंह घर से बाहर टहलते हुए रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद तीन-चार युवकों ने उसके साथ हाथापाई करते हुए फायरिंग कर दी।

एक गोली गुरप्रीत सिंह के पेट के नजदीक व दूसरी बाजू में लगी। गोली चलने की आवाज सुनते ही वहां आस-पास के लोगों की मदद से गुरप्रीत सिंह को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उसका अभी इलाज चल रहा है। ए.सी.पी. सिविल लाइंस जतिन बांसल ने बताया कि इस घटनाक्र म में घायल हुए युवक के परिजनों मुताबिक यह पुरानी रंजिश का विवाद बताया जा रहा है।

बदमाशों ने लगभग तीन या चार फायर किए हैं। उनमे से गुरप्रीत सिंह को गोली लगने से वह घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल रेलवे लाइनों पर होने के कारण इस मामले में अगली कार्रवाई अब थाना जी.आर.पी. की पुलिस करेगी। जिला पुलिस की टीम भी इस मामले में थाना जी.आर.पी. के साथ मिलकर मामले की जांच करेगी।

- विज्ञापन -

Latest News