Atishi Marlena : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता का प्यार हम पर बना रहेगा।
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही आतिशी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘आम आदमी पार्टी का इतिहास देखें तो जब हमने शुरुआत की थी, तब हमारे पास कुछ भी नहीं था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि आप राजनीति में सफल हो सकती है। हमारे पास न तो धनबल था, न ही बाहुबल, हम धार्मिक राजनीति नहीं करते थे, न ही हमने वोट बैंक की राजनीति की। लेकिन हमारे पास दिल्ली की जनता का प्यार और भगवान का आशीर्वाद था, जिसकी वजह से हम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली का प्यार हम पर बना रहेगा।‘
कालकाजी विधानसभा सीट पर आतिशी को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी से जोरदार टक्कर मिल रही है। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार (5 फरवरी) को मतदान हुआ था।
बता दें कि दिल्ली की 70 सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है। पार्टी आसानी से 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को छू सकती है और उससे 10-15 सीटें अधिक जीत सकती है। इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है। हालांकि, कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है।