नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फर्जी वीडियो बनाकर सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास हो रहा है और इसको लेकर उसके एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से आज शिकायत की है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ पार्टी के नेताओं एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और कहा कि दो दिन पहले कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी वीडियो जारी करने की शिकायत दर्ज की गई थी जिस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आयुक्त ने शीघ्र जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
यादव ने कहा ‘कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा वीडियो को कांट-छांटकर सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की जा रही है। इस विषय में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज की। हमने आज दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी बात रखी है। हमने अपनी आपत्ति में बताया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा सामाजिक वैमनस्य फैलाने के लिए वीडियो को काट- छांटकर कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।’
उन्होंने कहा “हम इन्हीं शिकायतों को लेकर तुगलक रोड थाने में गए थे, जहां सिर्फ शिकायत लेने के लिए दो घंटे तक बैठाकर रखा गया। हमने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया हैंडल्स के पोस्ट तथा फोटो दिए हैं। दुःख की बात ये है कि इस तरह के वीडियोज को कई भाजपा सांसदों तथा अन्य नेताओं द्वारा रीट्वीट भी किया गया है। हमें उम्मीद थी कि मामले में प्राथमिक दर्ज होगी लेकिन कुछ हुआ नहीं इसलिए हम आज दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिले हैं।”
उन्होंने कहा कि आज की सरकार ने सभी सरकारी एजेंसियों को बंधक बना लिया है।एक तरफ जहां तेलंगाना में पुलिस द्वारा सो मोटो लेकर हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है।दूसरी तरफ दिल्ली में एक कंप्लेंट दर्ज कराने में 2 घंटे लग रहे हैं।