Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली के करमपुरा में क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 3 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के करमपुरा इलाके में अपराध शाखा ने एक अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 लाख रुपये बरामद किये हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनीष साहनी (42), योगेश कुकरेजा (31) और सूरज (24) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने बताया, ‘‘छापेमारी के दौरान तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया जो पाकिस्तान के लाहौर में पांच मार्च को हुए दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच पर सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए।’’ उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सट्टेबाजी से जुड़े कई उपकरण और नकदी जब्त की गई, जिसमें विभिन्न खातों में जमा 22.62 लाख रुपये भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि मौके से एक लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण, कई नोटपैड और सट्टेबाजी की पर्चियां भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि साहनी द्वारा संचालित सट्टेबाजी गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई थी। मामले की जांच करने पर पता चला कि इस गिरोह ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाया था।

डीसीपी ने बताया, ‘‘करमपुरा स्थित एक फ्लैट पर छह मार्च को छापेमारी की गई। मनीष इस गिरोह का मुख्य आयोजक था तथा बिना किसी बिचौलिये के स्वतंत्र रूप से काम करता था। वह सट्टेबाजों के साथ बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस रिकॉíडंग का इस्तेमाल करता था। वह बैंक खातों और नकद लेनदेन दोनों के माध्यम से वित्तीय लेनदेन का भी प्रबंधन करता था।’’

Exit mobile version