नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वाहन चालकों से ट्रैफ़िक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की।
गोपाल राय ने सोमवार को ‘रेड लाइट ऑन – गाड़ी ऑफ’ अभियान यहाँ आईटीओ चौराहे से शुरुआत करते हुए वाहन चालकों से रेड लाइट होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय के बढ़ते प्रदूषण का बड़ा कारण बायोमास बर्निंग और धूल से होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ वाहनों से होने वाला प्रदूषण है। इसी को देखते हुए ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया गया है। पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है और वहाँ पर पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं।