Explosion in Namkeen Factory : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ इलाके में शनिवार को नमकीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए विस्फोट में छह कर्मचारी झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग मनु नमकीन फैक्ट्री द्वारा संचालित दो मंजिला विनिर्माण इकाई के भूतल पर लगी थी।
उन्होंने बताया कि आग लगने से हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर मौजूद छह कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (Deen Dayal Upadhyay Hospital) ले जाया गया। अपराह्न् 11:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि घायलों की पहचान शिवम (23), अमित (35), अमित सिंह (26), चंदन (22), जयपाल (40) और वासुदेव (50) के रूप में हुई है। बाद में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि उस समय भूतल पर कर्मचारी ओवन में बिस्कुट पका रहे थे। गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लगी और बाद में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।