नयी दिल्ली: दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने के लिए लाइसेंसी बंदूक का कथित तौर पर दुरुपयोग करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंकज राणा उर्फ गोलू (32) और प्रवीण राणा उर्फ कालू (38) के रूप में हुई है। दोनों सिरसपुर के रहने वाले हैं और उनके पास से झगड़े के दौरान इस्तेमाल की गई दो लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई हैं।
मामला 26 मार्च को तब प्रकाश में आया जब प्रॉपर्टी डीलर अखिलेश तिवारी (36) ने समयपुर बादली थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया कि सिरसपुर गांव में एक संपत्ति खरीदने के बाद उसे दिलबाग राणा उर्फ ?बिल्लू नामक एक व्यक्ति ने धमकी दी है।
अधिकारी ने बताया कि बिल्लू ने संपत्ति तक पहुंच देने के लिए तिवारी से कथित तौर पर तीन करोड़ रुपये मांगे और जब उसने इनकार कर दिया तो राणा और उसके हथियारबंद साथियों – गोलू और कालू – ने कथित तौर पर उससे झगड़ा किया और उनमें से एक ने गोली चला दी।