विज्ञापन

अश्विनी पाठक 16 दिसम्बर को करेंगे 8757वां सुन्दरकाण्ड का पाठ

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में 16 दिसंबर को 8599 वें दिन विख्यात संत अश्विनी पाठक सुन्दरकाण्ड का पाठ करेंगे और यह 8757 वां पाठ होगा। कार्यक्रम संयोजक संजय श्याम ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि शहर के भगवान गंज क्षेत्र स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय परिसर में रामचंद्र गोयल परिवार.

- विज्ञापन -

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में 16 दिसंबर को 8599 वें दिन विख्यात संत अश्विनी पाठक सुन्दरकाण्ड का पाठ करेंगे और यह 8757 वां पाठ होगा।

कार्यक्रम संयोजक संजय श्याम ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि शहर के भगवान गंज क्षेत्र स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय परिसर में रामचंद्र गोयल परिवार एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सुन्दरकाण्ड पाठ संत अश्विनी पाठक द्वारा संगीतमय होगा। पाठ में 2500 श्रद्धालु बैठ सकेंगे।

Latest News