वास्तु दोष से पाना है छुटकारा तो आज ही लें आए घर की छत पर ये कुछ चीजें, चमकेगी आपकी किस्मत

हर व्यक्ति का कामायब होना अपने जीवन का अहम मकसद होता है लेकिन कभी-कभी जब हम किसी काम को करने की जी जान लगाते हैं और मेहनत करते है फिर भी हमें उस काम में उतना अच्छा रेंसपोन्स नहीं मिलता है अर्थात उस काम को पूरा करने में हम नाकामायब रहते हैं । ऐसे में.

हर व्यक्ति का कामायब होना अपने जीवन का अहम मकसद होता है लेकिन कभी-कभी जब हम किसी काम को करने की जी जान लगाते हैं और मेहनत करते है फिर भी हमें उस काम में उतना अच्छा रेंसपोन्स नहीं मिलता है अर्थात उस काम को पूरा करने में हम नाकामायब रहते हैं । ऐसे में पैसे न आने की समस्या भी बढ़ जाती है और हम निराश हो जाते हैं। ऐसे में इस समस्या को वास्तु शास्त्र द्वारा घर का खराब वास्तु दोष माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर की छत पर हम कुछ चीजों को रखने से आप इस दोष से छुटकारा पा सकते हैं। इसी के साथ चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें छत पर रखने से आप कामयाबी हासिल कर सकते हैं-

साफ रखें छतः यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा तो घर की छत को हमेशा साफ रखें। इससे घर में सुख- सौभाग्य आता है।

पेड़ -पौधे लगाएंः घर की छत पर पेड़-पौधे लगाना शुभ माना जाता है। गमले में फूल लगाने से शोभा बढ़ती और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। हरे-भरे पेड़-पौधे आपकी सोई हुई किस्मत जगा सकते हैं।

इस दिशा में होनी चाहिए पानी की टंकीः यदि आप पानी की टंकी छत पर रख रहे हैं तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं। इस दिशा में टंकी रखना शुभ मानी जाती है।

जंग लगा लोहाः छत पर कभी भी जंग लगा हुआ लोहा या बांस का सामान नहीं रखना चाहिए। इससे राहु दोष बढ़ सकता है।

टूटी-फूटी न हो छतः वास्तु मान्यताओं के अनुसार, छत कभी भी टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए। वास्तु मान्यताओं के अनुसार, छत की दरारें, बारिश के मौसम में सीलन होने से घर में गंभीर वास्तु दोष लग सकता है

झाड़ू नहीं रखना चाहिएः घर की छत पर भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। इससे घर में चोरी होना का भय उत्पन्न होता है।

- विज्ञापन -

Latest News